संसद में पारित वक्फ कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ 11 याचिकाएं दायर की गई हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने हंगामा किया और कागज फाड़कर विरोध जताया। मणिपुर में कानून का समर्थन करने वाले बीजेपी नेता के घर को जलाया गया। विपक्ष का आरोप है कि यह कानून मुसलमानों के अधिकारों को छीनने की कोशिश है, जबकि सरकार इसे संवैधानिक बता रही है।